उप्र : धर्म और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दो शिक्षक निलंबित

उप्र : धर्म और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दो शिक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 12:13 PM IST

महराजगंज (उप्र) 24 जनवरी (भाषा) महराजगंज जिले में सरकारी विद्यालयों में तैनात दो शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने निलंबित कर दिया जबकि दो अन्य शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सरकार और धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में इन शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गयी।

जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने इनमें से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि अन्य दो शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर सक्रियता के चलते इन शिक्षकों की टिप्पणियों ने प्रशासन का ध्यान खींचा।

शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया कि जिले के कम्पोजिट विद्यालय निपनिया भगवानपुर (निचलौल) के सहायक अध्यापक हरेराम गौतम और कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर (नौतनवा) के सहायक अध्यापक अब्दुल हक खान सरकार और धर्म से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। जिलाधिकारी की पुष्टि के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि चकदह लालपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक हरिंद्र गौतम और कम्पोजिट विद्यालय भैंसहिया के सहायक अध्यापक देवेंद्र नाथ पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। दोनों को जिलाधिकारी की ओर से आरोप पत्र जारी किया गया है और उनके खिलाफ जांच चल रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी की पुष्टि के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा प्रशांत

प्रशांत