कर्नाटक के कलबुर्गी में एटीएम लूटने वाले मेवात गिरोह के दो लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कर्नाटक के कलबुर्गी में एटीएम लूटने वाले मेवात गिरोह के दो लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कर्नाटक के कलबुर्गी में एटीएम लूटने वाले मेवात गिरोह के दो लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: April 26, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: April 26, 2025 2:02 pm IST

कलबुर्गी, 26 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी जिला मुख्यालय शहर में दो सप्ताह पहले एटीएम लूटने के मामले में शामिल हरियाणा के दो लुटेरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लुटेरों की पहचान हरियाणा के मेवात के रहने वाले तस्लीम (28) और शरीफ (22) के रूप में हुई है तथा वे मेवात गिरोह के सदस्य हैं।

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस. डी. ने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गिरोह के सदस्यों पर गोलियां चलाईं, जो हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये लूटने के मामले में शामिल थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दिल्ली की पंजीकरण संख्या वाली एक संदिग्ध कार के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और शहर के बाहरी इलाके में उसे रोकने का प्रयास किया।

पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “जब संदिग्धों ने अधिकारियों पर हमला किया तो पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दो संदिग्धों तस्लीम और शरीफ के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान पीएसआई बसवराज और कांस्टेबल राजू, मंजूनाथ व फिरोज भी घायल हो गए।”

सभी घायलों को कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में