डूंगरपुर में बिजली विभाग के सीए सहित दो लोग 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर में बिजली विभाग के सीए सहित दो लोग 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

डूंगरपुर में बिजली विभाग के सीए सहित दो लोग 1.10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: December 15, 2022 / 06:46 pm IST
Published Date: December 15, 2022 6:46 pm IST

जयपुर, 15 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को परिवादी से 1.10 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार टीम ने इस मामले में डूंगरपुर जिले में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय (आसपुर) के कमर्शियल असिस्टेंट (सीए) हंसराज एवं दलाल, निजी व्यक्ति बबलू गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

परिवादी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कारखाने में बिजली कनेक्शन करवाने की एवज में आरोपी सीए हंसराज द्वारा एक लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने आरोपी हंसराज एवं बबलू को परिवादी से एक लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

 ⁠

ब्यूरो का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में