नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में द्वारका के छावला इलाके में बृहस्पतिवार शाम एक व्यक्ति एक बस में पटाखे ले जा रहा था जिसमें आग लग जाने से वह और उसके बगल में बैठा एक अन्य यात्री झुलस गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर जा रहा था, जिसमें बस में आग लग जाने के कारण वह और उसके बगल में बैठा सहयात्री झुलस गया। उन्होंने कहा कि अभी तक धमाके जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर अमित
अमित