त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन, कराया जांच, रिपोर्ट आना बाकी

त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन, कराया जांच, रिपोर्ट आना बाकी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2020 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

अगरतला: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आया है। पारिवारिक सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम देब ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी बिप्लब देब ने ट्वीट कर दी है।

Read More: छत्तीसगढ़ के रामेश्वरम रामपाल को भी संवारेगी राज्य सरकार, सुकमा जिले के रामाराम को भी मिलेगी नई सांस्कृतिक पहचान

सीएम बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे परिवार के दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मैं अपने आवास पर खुद को क्वारंटाइन कर रहा हूं। परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Read More: Watch Video: भूमि पूजन से पहले सरयू तट पर गूंजा ‘जय श्रीराम’, सावन के ​आखिरी सोमवार को राम की पौड़ी में हुआ हवन