नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कथित तौर पर 442 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति, अमान्स ओसारेटिन उर्फ फ्रेड और थॉम्पसन उर्फ एमेका, दिल्ली-राष्ट्रीय राधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हेरोइन वितरित करने वाले एक गिरोह से कथित तौर पर संबद्ध थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) रवि कुमार सिंह ने कहा कि 26 दिसंबर को सूचना मिली कि एक कार आश्रम रिंग रोड के पास आएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस टीम ने फ्रेड को पकड़ लिया और कार की तलाशी के दौरान उसकी जैकेट की जेब से 442 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि फ्रेड ने इसमें उसके सहयोगी थॉम्पसन के शामिल होने का खुलासा किया जिसके बाद उसे भी निलोथी एक्सटेंशन में गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कई राज्यों में मादक पदार्थ वितरित करने वाले गिरोह को चलाते थे।
पुलिस ने बताया कि फ्रेड (47) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहा था लेकिन वह मूल रूप से नाइजीरिया का निवासी है।
फ्रेड चिकित्सा उपचार के लिए 2014 में भारत आया था। पुलिस के अनुसार, थॉम्पसन (47) भी चिकित्सा कारणों से 2021 में भारत आया था और वीजा अवधि बीत जाने के बावजूद यहां से नहीं गया।
भाषा संतोष मनीषा
मनीषा