तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों का धरना छठे दिन भी बंगाल विधानसभा परिसर में जारी

तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों का धरना छठे दिन भी बंगाल विधानसभा परिसर में जारी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 03:04 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 03:04 PM IST

कोलकाता, चार जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों का बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में धरना छठे दिन भी जारी है। विधायकों की मांग है कि उन्हें सदन में शपथ दिलाई जाए, न कि राजभवन में।

बड़नगर से विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय और भगवानगोला से विधायक रेयात हुसैन सरकार ने कहा कि उन्होंने धरना प्रदर्शन 27 जून से शुरू किया था और यह जारी है।

दोनों राज्य विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं लेकिन उनके शपथ ग्रहण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने अभी तक काम शुरू नहीं किया है।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग की थी। वह इस मुद्दे पर आज संवाददाताओं से बातचीत कर सकते हैं।

बंद्योपाध्याय और सरकार विधानसभा परिसर में बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में तख्तियां हैं जिन पर लिखा है, ‘हम राज्यपाल का इंतजार कर रहे हैं।’

दरअसल राज्यपाल ने दोनों विधायकों को पिछले बुधवार को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन विधायकों ने प्रक्रियागत नियमों का हवाला देते हुए निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था।

दोनों नवनिर्वाचित विधायकों का दावा है कि परंपरा के अनुसार उपचुनाव में जीतने वालों के मामले में, राज्यपाल सदन के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलाने का दायित्व सौंपते हैं।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा