दो और हुर्रियत समूहों ने अलगाववाद त्यागा, मोदी के नये भारत में विश्वास जताया: अमित शाह

दो और हुर्रियत समूहों ने अलगाववाद त्यागा, मोदी के नये भारत में विश्वास जताया: अमित शाह

दो और हुर्रियत समूहों ने अलगाववाद त्यागा, मोदी के नये भारत में विश्वास जताया: अमित शाह
Modified Date: March 27, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: March 27, 2025 4:23 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि हुर्रियत कांफ्रेंस के दो और घटकों ने अलगाववाद त्याग दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘नये भारत’ के निर्माण में अपना विश्वास जताया है।

यह घटनाक्रम अलगाववादी समूह हुर्रियत के दो अन्य घटकों द्वारा की गई इसी प्रकार की घोषणाओं के दो दिन बाद हुआ है।

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों- जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) और जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट (जेकेडीपीएम)- ने मंगलवार को अलगाववाद त्यागने की घोषणा की थी।

 ⁠

शाह ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में अलगाववाद अंतिम सांस ले रहा है और एकता की जीत पूरे कश्मीर में गूंज रही है।

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कश्मीर घाटी से एक और बड़ी खुशखबरी। हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों, जम्मू कश्मीर तहरीकी इस्तेकलाल और जम्मू कश्मीर तहरीक-ए-इस्तिकामत ने अलगाववाद त्याग दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नये भारत के निर्माण में अपना विश्वास जताया है।’’

भाषा अमित सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में