नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो व्यक्तियों पर कथित तौर पर कई बार चाकू से हमला किया गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना के कुछ ही घंटों के भीतर चाकू से हमले की घटना के सिलसिले में दो किशोरों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि चाकू गोदकर मारने की घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक टीम भेजी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पवन (45) को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन (21) की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला पहले की रंजिश के कारण किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
भाषा योगेश संतोष
संतोष