कोरोना के बाद अब फैली ये बीमारी, मेडिकल कालेज के दो छात्र हुए संक्रमित, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की टेंशन

कर्नाटक में दो मेडिकल छात्र हैजा से संक्रमित पाए गए, राज्य स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

कोरोना के बाद अब फैली ये बीमारी, मेडिकल कालेज के दो छात्र हुए संक्रमित, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की टेंशन
Modified Date: April 8, 2024 / 12:31 am IST
Published Date: April 7, 2024 3:15 pm IST

बेंगलुरु, सात अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के दो छात्र हैजा से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद से कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकरी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उन 47 छात्रों में से थे जिन्हें दस्त और पानी की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सरकार ने अधिकारियों से सभी आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है, जिससे यह अधिक लोगों तक न फैल सके।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि बीएमसीआरआई छात्रावास की रसोई को बंद कर कीटाणुशोधन किया गया और विक्टोरिया अस्पताल की रसोई से छात्रों को भोजन और पानी की आपूर्ति की गई। कीट नियंत्रण के उपाय भी किये जा रहे हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अब तक राज्य में हैजा के छह मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मार्च में सामने आए थे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।