बोकारो, 22 जनवरी (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में तड़के हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें एके-47 और इंसास राइफल जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा