Manipur Violence: मणिपुर में उपद्रवियों के निशाने पर अब प्रवासी मजदूर, इतने लोगों को उतारा मौत के घाट, काम से लौट रहे थे घर

मणिपुर में उपद्रवियों के निशाने पर अब प्रवासी मजदूर, इतने लोगों को उतारा मौत के घाट, Two labourers from Bihar shot dead by miscreants in Manipur

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 07:48 AM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 08:50 AM IST

इंफालः Manipur Violence मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को उपद्रवियों ने बिहार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। उपद्रवियों ने केइराक में पंचायत कार्यालय के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों की पहचान 18 साल के सुनेलाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई। वे बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे। दोनों प्रवासी मजदूरों की जान लेने वाले हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Amit Shah CG Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जगदलपुर में सरेंडर नक्सलियों करेंगे मुलाकात

Manipur Violence पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे हुई। दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके लौट रहे थे। काकचिंग पुलिस ने बताया है कि घटना पंचायत कार्यालय के पास हुई है। मृतकों की पहचान सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) पुत्र मोहन सानी के रूप में हुई है। दोनों गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो यादवपुर थाने के अंतर्गत आता है। काकचिंग पुलिस के अनुसार दोनों मजदूर साइकिल से अपने किराए के घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय जीवन अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More : President Dissanayake Visit India : आज से तीन दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक उग्रवादी

थौबल जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया और उसके गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सालुंगफाम में एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन रुकने के बजाय, उसमें सवार लोगों ने गोलियां चला दीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp