ओडिशा में सड़क दुर्घटना के बाद आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत

ओडिशा में सड़क दुर्घटना के बाद आग लगने से दो लोगों की झुलसकर मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 02:21 PM IST

भवानीपटना (ओडिशा), 28 दिसंबर (भाष) ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक खड़े हुए ट्रक को कोयले से लदे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसमें आग लगने से चालक और खलासी समेत दो लोगों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर पास्टिकुडी के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चावल से भरे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें झुलसकर कोयले से लदे ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि चावल से भरे ट्रक का चालक फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि भवानीपटना से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत