हिसार, चार जनवरी (भाषा) हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर शनिवार को दो कारों और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिसार से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुरेवाला चौक के निकट हुई।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के से हुई।
इसने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोग कुरुक्षेत्र और जींद जिले के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि पहले एक कार कम दृश्यता के कारण सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बाद में एक अन्य कार दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश