दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

असम के कामरूप जिले में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Violent clash between two groups: गुवाहाटी, 9 जून ।असम के कामरूप जिले में बृहस्पतिवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनतोली क्षेत्र के किस्मत कथामी गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए विवाद के चलते एक समूह ने दूसरे पर लोहे की छड़ों, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।

read more: मोबाइल का ‘डेथ’ गेम ! मौत बेचते मोबाइल गेम ! डिसऑर्डर बन चुका है ऑनलाइन गेमिंग

Violent clash between two groups: उन्होंने बताया कि घायलों को पहले सोनतोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

read more: Qutub Minar Controversy : कुतुब मीनार परिसर में पूजा करने की अपील पर कोर्ट ने टाला फैसला | जानिए वजह

उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस का एक दल तैनात किया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : देश प्रदेश की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें