हिमाचल के किन्नौर में सड़क दुर्घटना में पर्यटक समेत दो लोगों की मौत

हिमाचल के किन्नौर में सड़क दुर्घटना में पर्यटक समेत दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:18 PM IST

रामपुर/शिमला (हिमाचल प्रदेश), 22 अक्टूबर (भाषा) किन्नौर जिले में मंगलवार को एक कार लिंक रोड से लुढ़क कर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) पर गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में से एक व्यक्ति अपने वाहन के बाहर खड़े होकर फोन से ‘सेल्फी’ ले रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भावा नगर उपमंडल में पिलिंग से करीब एक किलोमीटर दूर पिलिंग-निचार संपर्क मार्ग पर एक महिंद्रा थार लुढ़कने लगी और उसनी चपेट में कार के बाहर सेल्फी ले रहा पर्यटक आ गया।

निचार निवासी राहुल (25) उस कार को चला रहा था जिसने पश्चिम बंगाल निवासी गदाधर चटर्जी (54) को टक्कर मार दी। हादसे के समय चटर्जी अपने वाहन के बाहर खड़े थे और दुर्घटना में उन दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए अन्य व्यक्ति लखबीर सिंह (40) का भावा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत