गुवाहाटी, 19 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशियों को राज्य पुलिस ने पकड़कर वापस भेज दिया।
मुख्यमंत्री ने हालांकि, यह नहीं बताया कि दोनों घुसपैठियों को किस जिले से वापस भेजा गया।
शर्मा ने इस प्रक्रिया से जुड़ी टीम के प्रयास की सराहना करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए, असम पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया।’’
उन्होंने बताया कि वापस भेजे गए दोनों घुसपैठियों की पहचान लाबोनो और बिजली के रूप में हुई है।
बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति शुरू होने के बाद से अबतक भारत में असम के रास्ते घुसपैठ करने वाले 210 से अधिक लोगों को वापस भेजा गया है। भारत ने उत्तर-पूर्व में बांग्लादेश से लगती 1885 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश