सऊदी अरब में नियोक्ता द्वारा बंधक बनाए दो भारतीय कामगार स्वदेश लौटे
सऊदी अरब में नियोक्ता द्वारा बंधक बनाए दो भारतीय कामगार स्वदेश लौटे
कोटा (राजस्थान), 24 जून (भाषा) सऊदी अरब से वे दो भारतीय कामगार बृहस्पतिवार को राजस्थान लौटे जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनके काम के अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद सऊदी अरब के यांबु शहर में नियोक्ता ने उन्हें महीनों तक बंधक बनाकर रखा था।
कांग्रेस के बूंदी जिले के उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी करने के बाद मीडिया को बताया कि दोनों को मंगलवार शाम को जयपुर के टिकट दिए गए।
बूंदी जिले के गफ्फार मोहम्मद (49) और भरतपुर जिले के विश्राम जाटव (46) काम के अनुबंध पर तीन साल पहले सऊदी अरब गए थे और इस अनुबंध की अवधि नवंबर 2020 को समाप्त हो गयी थी। दोनों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा गया और पर्याप्त भोजन भी नहीं दिया गया जबकि अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि उन्हें अप्रैल के अंत तक घर लौटने दिया जाएगा। इससे पहले शर्मा ने कहा था कि दोनों मजदूर किसी तरह दूसरे मजदूरों की दया पर जीते रहे।
मोहम्मद ने स्वदेश लौटने पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने सोचा था कि अब कभी देश नहीं लौट पाएंगे। हमारे साथ बहुत अमानवीय व्यवहार किया गया, करीब 50 डिग्री सेल्सियस में बिना बिजली के दिन के वक्त टिन के शेड में रखा गया।’’
शर्मा ने कहा कि इस साल फरवरी में दोनों पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की थी और मदद की गुहार लगायी थी। इसके बाद यह मामला केंद्र सरकार के संज्ञान में लाया गया।
शर्मा ने 20 मार्च को विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज करायी और प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखकर दोनों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले मीडिया में उन्हें बंधक बनाए जाने की खबरें आने के बाद रियाद में भारतीय दूतावास ने कार्रवाई की।
भाषा गोला नरेश
नरेश

Facebook



