मंगल को देश की सीमा पर अमंगल, आतंकियों से हई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद

मंगल को देश की सीमा पर अमंगल, आतंकियों से हई मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - January 1, 2020 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर: देश की सीमा से नए साल में एक बुरी खबर आई है। खबर है कि मंगलवार रात कश्मीर के नौसेरा इलाके में सेना के जवान और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। बताया गया कि यह घटना उस वक्त हुई जब सेना के जवान इलाके के सर्चिंग पर निकले थे।

Read More: 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, लोगों के बैंकिंग कार्य हो सकते हैं प्रभावित, जल्द निपटा लें कामकाज

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवान मंगलवार रात शेरा सेक्टर में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों को घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है।

Read More: पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, निर्वाचन आयोग के अधिकारी नहीं दिखा रहे गंभीरता

Read More: नए साल में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ‘बैगा आदिवासियों’ को सौगात, पवन उर्जा से बनी बीजली से रोशन होगा कवर्धा का वनांचल क्षेत्र

गौरतलब है कि एलओसी पर कलाल से सटे दराट/मंगलादेई क्षेत्र में तीन संदिग्ध देखे जाने पर भारतीय सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार सुबह सात बजे से सर्च जारी है।

Read More: शराब पीकर ड्यूटी करना वनमंडल कार्यालय के लेखापाल को पड़ा भारी, DFO ने किया निलंबित