Two floors of building collapse after blast in Delhi, one injured

दिल्ली में धमाके के बाद इमारत के दो तल ढहे, एक घायल

रात नौ बजकर एक मिनट पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 12:22 am IST

नयी दिल्ली। LPG Blast in delhi  : दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में बृहस्पतिवार को एक धमाके के बाद एक इमारत की दो मंजिलों की दीवारें ध्वस्त हो गईं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात नौ बजकर एक मिनट पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं।

 

अधिकारियों ने बताया कि एलपीजी गैस लीक होने से धमाका हुआ और इमारत का दूसरा और तीसरा तल क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, घटना छतरपुर के पास राजपुर खुर्द गांव में सी-113बी में हुई।

LPG Blast in delhi : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि जांच में पाया गया कि स्थानीय लोगों ने अनिल नामक एक घायल व्यक्ति को बचाया जिसकी हालत नाजुक है।

उन्होंने कहा कि घायल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। हर्षवर्धन ने कहा कि किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली अग्निशमन विभाग और बीएसईएस के कर्मचारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

 
Flowers