पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो ड्रोन मिले

पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो ड्रोन मिले

पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो ड्रोन मिले
Modified Date: November 24, 2024 / 04:15 pm IST
Published Date: November 24, 2024 4:15 pm IST

चंडीगढ़, 24 नवंबर (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को दाओके गांव के निकट एक खेत से 570 ग्राम हेरोइन से भरा एक पैकेट सहित एक ड्रोन जब्त किया गया।

इसके अलावा महावा गांव के पास शनिवार को गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक खेत से एक और ड्रोन बरामद किया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी उपायों के सक्रिय होने के कारण दोनों ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हुए।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में