नईदिल्ली। कुत्ते की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने का अनोखा मामला सामने आया है। जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई है। मामला तेलंगाना का है, जहां मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पालतू कुत्ते की मौत होने पर दो पशु चिकित्सकों पर मामला दर्ज किया गया है। इन चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।
read more: नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, अब तक 12 लोगों की मौत, 23 को बचाया गया
मामले की जानकारी के बाद विपक्ष ने तीखी आलोचना की है और सरकार पर डेंगू रोकने में ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाया है। दोनों पशु चिकित्सकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 और पशु अत्याचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में कुत्ते की देखभाल करने वाले की ओर से 12 सितंबर को दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 11 महीने के बीमार कुत्ते को इलाज देने में पशु चिकित्सकों ने लापरवाही बरती जिस वजह से उसकी 11 सितंबर को मौत हो गई।
read more: केंद्रीय जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की मौत, दुष्कर्म के आरोप में हुई थी 10 साल की सजा
वहीं मामला दर्ज होने पर कांग्रेस प्रवक्ता डी श्रवण ने कहा कि जब एक सरकारी अस्पताल में डेंगू से एक ही दिन में छह बच्चों की मौत हो गई तो किसी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए या नहीं। वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने पशु चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को हास्यास्पद कहा है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_VmqNMjF6nQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>