कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: July 13, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: July 13, 2024 12:03 am IST

नोएडा (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस बृहस्पतिवार शाम बदमाशों को तलाश रही थी, तभी सेक्टर 41 के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए दिखाई दिए।

सिंह ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे वहां से भागने लगे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां बदमाशों दीपक तथा इम्तियाज के पैर में लगीं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से कारों का शीशा तोड़कर चोरी किए हुए तीन लैपटॉप, 8,000 रुपए नकद, एक-एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दीपक पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 50 और इम्तियाज पर 32 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं राजकुमार सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में