अरुणाचल प्रदेश के सुदूर गांव में ‘अतिसार’ के प्रकोप से दो बच्चों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के सुदूर गांव में 'अतिसार' के प्रकोप से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 09:03 PM IST

ईटानगर, 21 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में ‘अतिसार’ के कारण कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। एक चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भारत-म्यांमा सीमा के निकट कोंसा गांव में ‘अतिसार’ फैलने से पांच और सात वर्ष की आयु के दो बच्चों की मौत हो गई।

लोंगडिंग जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) डॉ. अजा मियू ने बताया कि पांच वर्षीय खुनवांग वांगसा की 15 जून और सात वर्षीय साहवांग वांगसा की 18 जून को मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि 17 अन्य बच्चे भी इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं जिनमें से तीन को लोंगडिंग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

डॉ. मियू ने कहा, ’18 जून को सूचना मिलने के बाद हमने पर्याप्त दवाओं के साथ एक चिकित्सा टीम भेजी और बीमारी को नियंत्रित करने के लिए उपचार शुरू किया।’

उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल स्रोतों में संभावित प्रदूषण बीमारी के फैलने का कारण हो सकता है।

डीएमओ ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग अतिसार के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा इसे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल