जम्मू, नौ दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार वकालत करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि सत्ता के दो केंद्र किसी भी सरकार के लिए लाभकारी नहीं हैं।
अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि सरकार को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाना चाहिए, जिससे जम्मू कश्मीर में अपने प्रतिनिधि चुनने वाले लोगों की इच्छा प्रतिबिंबित हो।
अब्दुल्ला ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य का दर्जा चाहते हैं। यह जम्मू कश्मीर के लोगों से किया गया वादा है – सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार। यह वादा सार्वजनिक रूप से किया गया था, संसद में भी और उच्चतम न्यायालय में भी। बार-बार आश्वासन दिया गया है कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।’’
जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किये जाने और दोहरी सत्ता व्यवस्था पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘सत्ता के दो केंद्र किसी भी सरकार के लिए लाभकारी नहीं हैं। कोई भी अन्य राज्य ऐसी व्यवस्था के तहत काम नहीं करता है। हमेशा सत्ता का एक ही केंद्र होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर का यह अधिकार है कि उसकी अपनी राज्य सरकार हो। लोगों ने सरकार चुनी है और उसे स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाना चाहिए।’’
भाषा अमित सिम्मी
सिम्मी