अहमदाबाद: Two cabinet ministers dropped गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटा दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Two cabinet ministers dropped गौरतलब है कि राज्य में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है।
Read More: आसनसोल नगरपालिका उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है जबकि मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे।
Read More: मुश्किल में मनीष सिसोदिया ! देश छोड़ने पर लगी रोक, CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर |