नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दो दलाल गिरफ्तार

नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दो दलाल गिरफ्तार

नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दो दलाल गिरफ्तार
Modified Date: December 20, 2022 / 10:33 pm IST
Published Date: December 20, 2022 10:33 pm IST

जयपुर, 20 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने मंगलवार को सीकर जिले के खाटू नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता के लिये परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते दो दलाल को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सीकर के खाटू नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि मीणा कराये गये निर्माण कार्य के बकाया करीब 16 लाख रुपये के बिलों को पास करवाने की एवज में दलाल मगनलाल एवं पूरण के जरिये एक लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग करके परिवादी को परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को दलाल मगनलाल एवं पूरण को कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद के लिये परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 ⁠

आरोपी कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद को एसीबी की कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता द्वारा परिवादी से दलाल मगनलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिये थे। यह घटना दलाल मगनलाल के होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।

सोनी ने बताया कि दलाल मगनलाल के होटल के काउंटर की तलाशी में पांच लाख रुपये की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई। आरोपी कनिष्ठ अभियंता दलाल मगनलाल के होटल में ही अस्थाई रूप से रहता है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में