अरुणाचल में मिट्टी धंसने से असम के दो मजदूरों की मौत

अरुणाचल में मिट्टी धंसने से असम के दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 03:05 PM IST

ईटानगर, 27 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर की डोनी कॉलोनी में बुधवार को निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार के लिए खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान असम के ढेकियाजुली के निवासियों– जहान हेमरान (45) और विजय बाग (46) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सहयोग से पुलिस अधिकारी आर के झा के नेतृत्व में पांच घंटे तक चले अभियान के बाद अन्य दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उसने बताया कि घायल गणेश ओरान और जोसेफ डोपनु को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि मिट्टी के धंस जाने के कारणों की जांच के लिए ईटानगर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

ईटानगर राजधानी क्षेत्र के उपायुक्त तालो पोटोम ने खुदाई गतिविधियों से संबंधित राज्य कानूनों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों समेत संबंधित पक्षों के साथ कई बैठकों के बावजूद, अवैध उत्खनन और योजना प्राधिकरण से मंजूरी नहीं लेने की प्रवृति जारी है।

पोटोम ने कहा, ‘‘ऐसे उल्लंघनों से अक्सर जान-माल की हानि होती है। मुझे उम्मीद है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में नागरिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे …।’’

भाषा यासिर नरेश राजकुमार

राजकुमार