SSC एग्जाम में एक मुन्नाभाई समेत दो आरोपी गिरफ्तार, डमी परीक्षार्थी बनकर पहुंचा परीक्षा हॉल में

fake examinee IN jaipur : पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यहां आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा..

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 11:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जयपुर। fake examinee IN jaipur : पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से यहां आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दिलवाए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : जीजा ने साली का अपहरण कर रचाई शादी, बेटी को बचाने पहुंची सास को भी… 

पुलिस के अनुसार, इस परीक्षा में उमेश मीणा के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में डमी (फर्जी) उम्मीदवार ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य आरोपी हरिओम मीणा को पेपर धोखाधड़ी मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिवदासपुरा थाने के थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने कहा, ‘दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जुलाई तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।’

यह भी पढ़े : Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता 

उन्होंने कहा कि एमटीएसई की परीक्षा सोमवार को सीतापुरा के वाईआईटी कॉलेज में हुई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उमेश मीणा की जगह ऋषि कुमार डमी परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल हुआ। पुलिस ने ऋषि कुमार के पास से संबंधित कागजात और उमेश कुमार की फर्जी आईडी बरामद की है। मामले से जुड़े अन्य लोग भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं।