बीकानेर में रिश्वत प्रकरण में दो व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर में रिश्वत प्रकरण में दो व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर में रिश्वत प्रकरण में दो व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: June 3, 2023 / 04:32 pm IST
Published Date: June 3, 2023 4:32 pm IST

जयपुर, तीन जून (भाषा) भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने बीकानेर में एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक कंपनी के दो प्रतिनिधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया।

ब्‍यूरो के अनुसार, गिरफ्तार सुरेश कुमार व रोहिताश मीणा कंपनी ‘भंवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवटे लिमिटेड’ के प्रतिनिधि हैं। यह कंपनी बिजली कंपनी जोधपुर डिस्कॉम द्वारा अधिकृत है।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता के नाम पर कृषि कनेक्शन लगाने की एवज में सुरेश कुमार एवं रोहिताश मीणा द्वारा 50 हजार रुपये की राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

 ⁠

एसीबी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश कुमार व रोहिताश मीणा को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके अनुसार दोनों ने परिवादी से 45 हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए लेकिन पांच हजार रुपये उसे लौटा दिए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्‍वी नेत्रपाल नोमान

नोमान


लेखक के बारे में