शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के आरोप में दो गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के आरोप में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 07:37 PM IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तृतीय-श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में दो प्रतिशत कोटा हासिल करने में अभ्यर्थियों की मदद के लिए उन्हें कथित तौर पर ताइक्वांडो खेल के फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के मामले में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वीके सिंह ने बताया कि आरोपी रंगलाल रैगर और नारायण सिंह को पुलिस ने किशनगढ़ टोल प्लाजा पर गश्त के दौरान पकड़ा।

एडीजी के मुताबिक, फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्ति के संबंध में एसओजी थाने में वर्ष 2017 में तीन मामले दर्ज किए गए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन, सीकर के सचिव दिनेश जगरवाल के साथ कथित तौर पर मिलीभगत कर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए और मनोज गुर्जर, सियाराम व हेमलता गुर्जर जैसे अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें ये प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल