चोरी के आरोप में एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य मामले में दो गिरफ्तार

चोरी के आरोप में एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य मामले में दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 01:10 AM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 01:10 AM IST

अररिया/पटना, 27 अगस्त (भाषा) बिहार के अररिया जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक के साथ अमानवीय कृत्य किये जाने के मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार की देर शाम जारी एक बयान के अनुसार घटना में शामिल मुख्य आरोपी मो० सिफत और रवि शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में शामिल पांच अन्य की पहचान कर ली गई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है ।

इससे पूर्व अररिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था, ‘सोमवार को सोशल मीडिया पर अररिया जिले से संबंधित एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। उसमें नजर आ रहा है कि एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग पर मिर्च जैसा कोई पदार्थ डाला जा रहा है।’’

बयान में कहा गया था, ‘‘ तकनीकी शाखा द्वारा सत्यापन किये जाने पर यह वीडियो अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का पाया गया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी और मो. सिफत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।’’

इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार में तालिबान राज…भाजपा/राजग बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते हैं इसलिए जातिवादियों को हमारे शासन में हमेशा जंगलराज नजर आता है।’

भाषा अनवर

शोभना

शोभना