एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: September 7, 2024 / 02:40 pm IST
Published Date: September 7, 2024 2:40 pm IST

नोएडा, सात सितंबर (भाषा) एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को यहां की सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

सेक्टर-63 थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल कुमार नाम के व्यक्ति ने पिछले साल रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि योगेश शर्मा और चंदन शर्मा नाम के बदमाशों ने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे ठगी की है।

सिंह के अनुसार, शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ कुछ दिन पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

भाषा

सं

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में