‘टिल्लू ताजपुरिया’ और ‘छेनू पहलवान’ गिरोह को हथियार मुहैया कराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
‘टिल्लू ताजपुरिया’ और ‘छेनू पहलवान’ गिरोह को हथियार मुहैया कराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने ‘टिल्लू ताजपुरिया’ और ‘छेनू पहलवान’ गिरोह को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से 10 तमंचे, 15 कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय कुमार सैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अजय नामक व्यक्ति को 12 दिसंबर को दिल्ली-नोएडा सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने संगम विहार स्थित अपने घर पर पिस्तौल और कारतूस के रखे होने की जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से शमीम को गिरफ्तार किया गया जो मुख्य आपूर्तिकर्ता था और उसने अजय को अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे। शमीम के खुलासे के आधार पर पुलिस ने 10 तमंचे बरामद किए ।
सैन ने बताया कि उसने यह भी बताया कि गिरोहों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में हथियार बनाए जाते थे। डीसीपी ने बताया कि विनय पंडित को तमंचों की आपूर्ति की गई जो टिल्लू ताजपुरिया और छेनू पहलवान गिरोहों से जुड़ा है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष

Facebook



