गुजरात ले जा रही 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

जिले में अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त की और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

गुजरात ले जा रही 50 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 28, 2021 1:44 pm IST

जयपुर। राजस्थान पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के दल ने मंगलवार को पाली जिले में अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त की और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:  ‘मुस्लिम शासकों के गलत आचरण के चलते फैला कोरोना’ इमाम साहब की थ्योरी सुनकर पीटने लगेंगे माथा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने पाली के सदर थाना क्षेत्र में गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 355 पेटियां जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब एक ट्रक में लदी थीं, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश

उन्होंने बताया कि अवैध शराब ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे छिपा कर रखी गई थी। चालक ने बताया कि वह ये अवैध शराब सीकर जिले के निमोड़ी कुशलपुरा के निवासी देवीलाल निठारवाल से लाया था और उसे गुजरात के जामनगर में रहने वाले ट्रक के मालिक अमीन मियां को पहुंचाने जा रहा था। चालक अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:  सिराज की आंखों से छलके आंसू…गाबा का अभेद्य किला ढहाया…Team India के एतिहासिक प्रदर्शन पर बनी डॉक्यूमेंट्री

पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है।

 


लेखक के बारे में