मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मंदिर में चढ़ाई ढाई किलो सोने की साड़ी, करोड़ों में है कीमत, हर कोई हैरान

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मंदिर में चढ़ाई ढाई किलो सोने की साड़ी, करोड़ों में है कीमत, हर कोई हैरान

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के 67वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को एक मंदिर में ढाई किलो वजन की सोने की साड़ी चढ़ाई गई है, पशुपालन मंत्री टी.श्रीनिवास यादव ने बालकम्पेट मंदिर में विशेष प्रार्थना की और देवी येलम्मा को 2.5 किलो वजन की सोने की साड़ी भेंट की। सोने से बनी इस साड़ी की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: आजाद भारत में पहली बार महिला को दी जाएगी फांसी, अपराध जान कांप जाएग…

इस मौके पर मुख्यमंत्री की बेटी के.कविता को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंच सकीं, जिसके कारण फिर श्रीनिवास यादव ने ही देवी को यह भेंट चढ़ाई, उन्होंने टीआरएस प्रमुख के दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए 2 मंदिरों, 1 दरगाह, 1 चर्च और 1 गुरुद्वारे में प्रार्थना भी की। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर, गणेश मंदिर, सिकंदराबाद में वेस्ले चर्च, नामपल्ली में दरगाह यूसुफैन और अमीरपेट में गुरुद्वारा साहेब में विशेष प्रार्थना की गईं।

ये भी पढ़ें: ओड़िशा में प्रधान ने समुद्री जैव प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता संस्थान स्…

श्रीनिवास यादव ने अन्य टीआरएस नेताओं के साथ नेकलेस रोड (Necklace Road) पर जलविहार में आयोजित किए गए जन्मदिन समारोह में भी शामिल हुए, यहां केसीआर की जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।

ये भी पढ़ें: कठुआ पीड़िता के परिवार की मदद के लिए जमा कोष के गबन पर दो नेताओं के…