अब Twitter ने उद्धव ठाकरे का ब्लू टिक छीना, EC ने शिंदे गुट को सौंप दिया था पार्टी का तीर-कमान निशान

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 12:52 PM IST

Twitter uddhav’s blue tick snatched: निर्वाचन आयोग (EC) ने उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पक्ष को ‘असली शिवसेना’ बताया। उद्धव ठाकरे गुट से उसके नाम और ‘तीर-कमान’ की पहचान भी छिन गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिला। दरअसल ट्विटर पर उद्धव गुट ने जैसे ही अपनी पार्टी का नाम बदला, वैसे ही उसका ब्लू टिक यानि वेरिफिकेशन भी हट गया।

इस राज्य के BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, “मैं बीफ खाता हूँ, पार्टी को मेरे खान-पान से कोई दिक्कत नहीं हैं”

राजनांदगांव नक्सली हमले पर CM बघेल ने जताया दुःख, शहीदों के परिजनों को बंधाया ढांढस

Twitter uddhav’s blue tick snatched: चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव गुट ने ट्विटर हैंडल बदलकर @ShivsenaUBT कर दिया था। इसी के चलते पार्टी का ब्लू टिक छिन गया। इसके अलावा यूट्यूब पर भी ठाकरे गुट ने नाम बदल दिया है। ट्विटर पर पार्टी के आधिकारिक मीडिया हैंडल @ShivsenaComms का ब्लू टिक भी @ShivsenaUBTComm होने के बाद हट गया। पार्टी के एक पदाधिकारी के मुताबिक जनता के बीच कन्फ्यूजन न हो इसलिए नाम तुरंत बदला गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें