Twitter gave official label to PM Modi's account

ट्विटर ने PM मोदी के ट्विटर हैंडल को दिया ‘ऑफिशियल’ का लेबल, Elon Musk ने इस वजह से उठाया ये कदम

Twitter gave official label to PM Modi's account : ट्विटर ने PM मोदी के ट्विटर हैंडल को दिया ‘ऑफिशियल’ का लेबल, Elon Musk ने इस वजह से उठाया ये कदम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 9, 2022 10:04 pm IST

नयी दिल्ली: Official Label on Twitter : टि्वटर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर एक ‘ऑफिशियल’ लेबल जोड़ा है। अमेरिकी सोशल मीडिया मंच ने ‘ट्विटर ब्लू’ अकाउंट और सत्यापित खातों के बीच अंतर करने के लिए यह सुविधा शुरू की है। ट्विटर पर मोदी के ‘ब्लूटिक’ से सत्यापित ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी के नीचे ‘ऑफिशियल’ लिखकर इसे एक घेरे में टिकमार्क से चिह्नित किया गया है।

Read More : T20 World Cup 2022 Semi-Final IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच महामुकाबला, जानिए आर-पार की लड़ाई में अब तक कौन रहा आगे

गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर भी यही ‘लेबल’ देखा गया। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, कुछ अन्य विपक्षी दल के नेताओं के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी यह ‘लेबल’ दिया गया है।

Read More : भाई-बहन की स्कूल फीस माफ़ करने की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस, HC ने दिल्ली सरकार-LG हो भी भेजा नोटिस

ट्विटर द्वारा हाल में सत्यापित अकाउंट के लिए घोषित बदलावों के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा सत्यापित अकाउंट के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया है। ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) और ‘ऑफिशियली’ सत्यापित अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे। यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं।’’

Read More : इस एक मंत्र से बदल जाएगी आपकी दुनिया, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी, ऐसे करने से मिलेगा अच्छा परिणाम

उन्होंने कहा, ‘‘पहले से सत्यापित सभी खातों को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं।’’ नये ‘ट्विटर ब्लू’ को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी सत्यापन शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच देता है। हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसे प्रयोग करते रहेंगे।’’

Read More : यहां के पूर्व प्रधानमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सेना के अधिकारी को दे डाली ऐसी धमकी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर इंक का अधिग्रहण किया और वह इसमें कई बदलावों को लेकर आये हैं। उन्होंने हैंडल के ‘ब्लू टिक’ सत्यापन के लिए प्रति माह आठ अमेरिकी डॉलर मूल्य टैग की घोषणा की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers