Twitter action on Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बड़ा फैसला लिया हैं। ट्विटर ने सत्येंद्र जैन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया हैं। हालांकि जैन फिलहाल अपना अकाउंट उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने अपना आखिरी ट्वीट 29 मई 2022 को किया था। उनका यह आखिरी ट्वीट गिरफ्तारी से एक दिन पहले का था।
Twitter action on Satyendar Jain: ट्विटर द्वारा सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक वापिस लेने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि ट्विटर ने भी आप नेता सत्येंद्र जैन की मान्यता वापस ले ली है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैन को मंत्रिमंडल से कब हटाएंगे? प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया केजरीवाल जी अब तो सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल पद से हटा दो।