राहुल गांधी विरुद्ध तुषार वेल्लापल्ली, केरल की वायनाड सीट से एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार

राहुल गांधी विरुद्ध तुषार वेल्लापल्ली, केरल की वायनाड सीट से एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार

राहुल गांधी विरुद्ध तुषार वेल्लापल्ली,  केरल की वायनाड सीट से एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: April 1, 2019 11:32 am IST

तिरुअनंतपुरम। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से एनडीए ने राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कांग्रेस के लिहाज से बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने रविवार को इसकी घोषणा की थी। इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के एम शनावास जीते थे। राहुल अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी चुनाव में उतरेंगे, यहां से वह 3 बार से सांसद हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बदला चुनावी मुद्दा, मंदिरों में माथा टेक रहे विपक्षी न…

वायनाड सीट के प्रत्याशी का ऐलान करते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया- मैं गर्व के साथ ऐलान कर रहा हूं कि वायनाड से भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि केरल की 20 लोकसभा सीटों में एनडीए गठबंधन के तहत बीडीजेएस को 5 सीटें मिली हैं। इनके अलावा केरल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा यहां 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। बीडीजेएस पहली बार लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए जवान से कि…

वायनाड सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसा था। शाह ने कहा, ‘मैंने वॉट्सऐप पर पढ़ा कि राहुल अमेठी को छोड़कर केरल भाग गए हैं। आखिर उन्हें केरल क्यों जाना पड़ा। हम सभी जानते हैं कि राहुल का अमेठी से ही लड़ना तय था, लेकिन अब वे वहां जाकर ध्रुवीकरण की राजनीति से जीत हासिल करना चाहते हैं’।


लेखक के बारे में