मदुरै, 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां टंगस्टन खनन की अब रद्द हो चुकी केंद्र सरकार की पहल को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और इस मामले पर संसद में संशोधन का समर्थन करने के लिए मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की आलोचना की।
खनन प्रस्ताव को रद्द करवाने के लिए मदुरै जिले के वल्लालपट्टी गांव में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र ने टंगस्टन खनन शुरू करने का प्रयास किया था लेकिन इसे जनशक्ति के समर्थन से रोक दिया गया और जनता केंद्र सरकार के ‘घृणित जनविरोधी कदमों’ को जानती है।
किसानों के ‘दिल्ली कूच’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों (अब निरस्त किए जा चुके) के विरोध में लगभग दो साल तक प्रदर्शन जारी रहे। हालांकि, मदुरै में टंगस्टन खनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तीन महीने के भीतर सफल हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार झुक गई और इसे रद्द कर दिया। इसका कारण लोगों और तमिलनाडु सरकार द्वारा दिखाया गया मजबूत विरोध है। आपको यह एहसास होना चाहिए। यह कोई साधारण जीत नहीं है, यह बहुत बड़ी जीत है।’’
भाषा शोभना वैभव
वैभव