Tulip Wind Turbine : नई दिल्ली – आज बिजली को लेकर हर व्यक्ति परेशान है। आए दिन बिजली के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यहां बात बिजली बस की नहीं है सभी उपयोगी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। गांव से लेकर शहर तक बिजली के दामों में बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन आज हम एक ऐसी मशीन के बारे में चर्चा करने जा रहे है जिसको लगाने से फ्री बिजली मिलेगी। इस मशीन का वीडियो खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया है। सभी लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। आनंद महिंद्रा ने जिस मशीन का वीडियो शेयर किया है उसका नाम Tulip Wind Turbine है। इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
I often wondered how massive allocations of land (and air, given their height!) for traditional turbines would be sustainable? Multiple forms of generation should be welcomed. For India, tulip turbines are ideal: lower cost, lower space & useful in both urban & rural settings. pic.twitter.com/j6ychzdGmK
— anand mahindra (@anandmahindra) October 21, 2022
Tulip Wind Turbine : आनंद महिंद्रा ने इस मशीन का वीडियो शेयर करते हुए इसकी तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि वह अक्सर सोचते हैं कि पारंपरिक टरबाइन के लिए इतनी सारी जमीन और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई तरीकों का स्वागत करना चाहिए।
Tulip Wind Turbine : Tulip Wind Turbine. इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है। इसके दो पंख में से अगर एक पर हवा टकराती है, तो ये उसके अंदर से होकर दूसरे पंख को भी घुमाने लगती है। ऐसे में बेहद कम कीमत और लागत में ये ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस कर सकती है। ये विंड टरबाइन कई रंगों में आता है, यानी आप अपनी कलर थीम के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं।