ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मारी, कांस्‍टेबल की मौत

ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मारी, कांस्‍टेबल की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 02:55 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 02:55 PM IST

जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) जयपुर-आगरा राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गए।

बस्सी (जयपुर पूर्व) के थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने बुधवार को बताया कि जब ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मारी, तब चालक (कांस्टेबल) अतर सिंह (52 वर्ष) पुलिस जीप के पास खड़े थे जबकि हेड कांस्टेबल मोती सिंह और एक कांस्टेबल जीप के अंदर थे।

उन्‍होंने बताया क‍ि अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोती सिंह को मामूली चोटें आईं। जीप से टकराने के बाद ट्रक आगे खड़े एक दूसरे ट्रक से जा टकराया।

यदुवंशी ने बताया कि ट्रक चालक रामकेश मीना के पैर की हड्डी टूट गई है और उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा पृथ्‍वी धीरज

धीरज