जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के दूदू जिले में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार करके उसका वाहन जब्त कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ट्रक के बारे में सुरक्षाकर्मियों को सचेत किया था जिसके बाद ट्रक को रोका गया।
बैरवा चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे, तभी उन्हें संदेह हुआ कि ट्रक चालक नशे में वाहन चला रहा है।
मौजमाबाद के थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया, ‘ट्रक उपमुख्यमंत्री के काफिले में नहीं घुसा था। उपमुख्यमंत्री को संदेह था कि ट्रक चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’
उन्होंने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब