कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने अपनी संपत्तियों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू की
कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने अपनी संपत्तियों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू की
अगरतला, 30 मार्च (भाषा) कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए राज्य में पार्टी की संपत्तियों के व्यापक दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
एआईसीसी की देश भर में अपनी संपत्तियों का ब्यौरा एकत्रित करने की प्रक्रिया जारी है।
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एआईसीसी के निर्देश के बाद पार्टी ने राज्य भर में स्थित पार्टी कार्यालयों की स्थिति सहित इन संपत्तियों का दस्तावेजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’
साहा की यह टिप्पणी शुक्रवार को दिल्ली में संगठन की एक बैठक में भाग लेने के बाद आई है।
उन्होंने कहा, ‘टीपीसीसी के पास उपलब्ध आंशिक रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप दी गई है, जबकि शेष पार्टी कार्यालय संपत्तियों की सूची अगले 30 दिनों में दिल्ली भेज दी जाएगी।’
साहा के अनुसार, पार्टी तीन दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है और 100 से अधिक पार्टी कार्यालयों पर विरोधी राजनीतिक दलों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया या उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया या फिर उनमें तोड़फोड़ की गई है।
उन्होंने कहा, ‘दक्षिणी त्रिपुरा के सबरूम में दो मंजिला कांग्रेस भवन में आग लगा दी गई जबकि सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ में कांग्रेस भवन को तीन बार आग के हवाले किया गया और कई पार्टी कार्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) समर्थित लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया।’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बैठक के दौरान सभी जिला अध्यक्षों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले पार्टी कार्यालयों पर यथाशीघ्र स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पिछले छह वर्षों के दौरान त्रिपुरा में कई पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई है।’
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक के बारे में साहा ने कहा कि उन्होंने उन्हें त्रिपुरा की नवीनतम राजनीतिक और संगठनात्मक स्थिति के बारे में जानकारी दी।
साहा ने कहा, ‘राहुल गांधी भाजपा शासन के दौरान पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यालयों पर हुए हमलों को लेकर चिंतित हैं। मैंने उन्हें राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।’
साहा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिल्ली में राज्यों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और त्रिपुरा का दौरा करने की इच्छा जताई।
भाषा योगेश नरेश
नरेश

Facebook



