अगरतला, 31 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने सामान्य डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 201 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अधिसूचना साझा करते हुए लिखा, ‘‘त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने सामान्य डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 201 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।’’
उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने आवश्यकता के आधार पर रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य के 22 सामान्य डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में लगभग 700 अतिथि व्याख्याता कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सामान्य डिग्री कॉलेजों में योग्य शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।’’
इससे पहले वर्ष 2022 में 72 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती की गई थी।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)