त्रिपुरा आईजीएम अस्पताल की पुराने जमाने की इमारत में होगा मरम्मत कार्य: मुख्यमंत्री

त्रिपुरा आईजीएम अस्पताल की पुराने जमाने की इमारत में होगा मरम्मत कार्य: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:17 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 12:17 PM IST

अगरतला, 11 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि सरकार ने उचित रखरखाव के लिए इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (आईजीएम) की पुरानी इमारत में मरम्मत कार्य करवाने का फैसला किया है।

शहर के मध्य में स्थित आईजीएम अस्पताल को पहले विक्टोरिया मेमोरियल अस्पताल के नाम से जाना जाता था।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘सरकार ने आईजीएम अस्पताल की पुरानी इमारत के संरक्षण का फैसला किया है, अस्पताल 1873 में महाराजा बीर चंद्र माणिक्य बहादुर ने स्थापित किया था और बाद में महाराजा राधा किशोर माणिक्य बहादुर ने इसका जीर्णोद्धार कराया था।’’

उन्होंने कहा कि माणिक्य राजवंश के दौर में बनाई गईं पुरानी संरचनाओं में ‘रेट्रोफिटिंग’ यानी मरम्मत कार्य किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग इस कार्य को अंजाम देगा।

फिलहाल, आईजीएम अस्पताल में त्रिपुरा गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (टीजीडीसी) और एक रेफरल अस्पताल स्थित हैं।

भाषा

यासिर जोहेब

जोहेब