Tripura HIV Cases: भारत के इस राज्य में रोज मिल रहे 7 HIV संक्रमित स्टूडेंट, अब तक मिल चुके हैं 828, थम चुकी है 47 छात्रों की सांसें

Tripura HIV Cases: भारत के इस राज्य में रोज मिल रहे 7 HIV संक्रमित स्टूडेंट, अब तक मिल चुके हैं 828, थम चुकी है 47 छात्रों की सांसें

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 04:33 PM IST

त्रिपुरा: Tripura HIV Cases भारत सहित दुनिया के कई देशों में गंभीर लाइलाज बीमारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनमें कैंसर, HIV जैसे बीमारियों के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं, इस बीच त्रिपुरा से सामने आए एचआईवी मरीजों की संख्या होश उड़ाने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो यहां अब तक 47 छात्रों की मौत HIV संक्रमण से हुई है और अब तक 828 नए छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 572 जिंदा हैं। ये जानकर आपको और भी हैरानी होगी कि यहां रोजाना 5 से 7 नए मरीज HIV संक्रमण के मिल रहे हैं।

Read More: Bollywood Intimate Scenes: डिमांड पर किसिंग से लेकर हर सीन कर सकती है ये ऐक्ट्रेस.. खुद किया कबूल, कहा ‘ऑनस्क्रीन लिप लॉक के लिए तैयार’..

Tripura HIV Cases त्रिपुरा एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के ऐसे छात्रों की पहचान की है जो इंजेक्शन से नशीली दवाएं लेते हैं। टीएसएसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इतना ही नहीं, हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग हर दिन एचआईवी के पांच से सात नए मामले सामने आ रहे हैं।

Read More: IND vs ZIM 2nd T20: हरारे की हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव

त्रिपुरा जर्नलिस्ट यूनियन, वेब मीडिया फोरम और टीएसएसीएस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए, टीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक ने त्रिपुरा में एचआईवी के समग्र परिदृश्य की एक सांख्यिकीय प्रस्तुति साझा की। उन्होंने बताया कि अब तक, 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की पहचान की गई है जहां छात्र नशीली दवाओं के दुरुपयोग के आदी पाए गए हैं। हमने राज्य भर में कुल 164 स्वास्थ्य सुविधाओं से डेटा एकत्र किया है।

Read More: Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर में MBBS स्टूडेंट की दर्दनाक मौत.. खड़ी हाइवा से टकराई स्कूटी, यूक्रेन से की थी मेडिकल की पढ़ाई..

राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या पर, टीएसएसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई 2024 तक, हमने एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्रों में 8,729 लोगों को पंजीकृत किया है। एचआईवी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 5,674 है। इनमें से 4,570 पुरुष हैं, जबकि 1,103 महिलाएं हैं। इनमें से केवल एक मरीज ट्रांसजेंडर है।

Read More: चेहरे के साथ महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के फोटो भी जरुरी, इस सरकारी योजना के प्रावधानों पर हो रहा विवाद 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो