त्रिपुरा के राज्यपाल ने विजय दिवस पर 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की |

त्रिपुरा के राज्यपाल ने विजय दिवस पर 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

त्रिपुरा के राज्यपाल ने विजय दिवस पर 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 6:56 pm IST

अगरतला, 16 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वर्ष 1971 में भारतीय सेना के समक्ष पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण और फिर बांग्लादेश के रूप में नए राष्ट्र के निर्माण के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम का आयोजन अगरतला के अलबर्ट एक्का मेमोरियल पार्क में किया गया, जिसमें राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सांतना चकमा और सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।

नल्लू ने पत्रकारों के साथ बातचीत में 1971 के युद्ध को विश्व के सैन्य इतिहास में एक ऐतिहासिक घटनाक्रम बताया, जिसमें ढाका में भारतीय सेना के सामने 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हार स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘90,000 सैनिकों का आत्मसमर्पण विश्व सैन्य इतिहास में दुर्लभ है। मैं उन लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तानी सेना के उत्पीड़न से मुक्त कराने में सर्वोच्च बलिदान दिया।’’

अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में भी विजय दिवस मनाया गया।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers