त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को उपहार में भेजे 500 किलोग्राम अनानास

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को उपहार में भेजे 500 किलोग्राम अनानास

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 06:28 PM IST

अगरतला, 23 जून (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सद्भावना संदेश के तौर पर रविवार को अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) के माध्यम से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 500 किलोग्राम रानी अनानास भेजे।

बागवानी विभाग के सहायक निदेशक दीपक बैद्य ने अगरतला के निकट अखौरा आईसीपी में संवाददाताओं को बताया, ‘मुख्यमंत्री माणिक साहा की पहल पर हमने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 100 पैकेटों में 500 किलोग्राम रानी अनानास भेजे हैं। प्रत्येक पैकेट में 750 ग्राम वजन के छह अनानास हैं। यह दुनिया में अनानास की सर्वोत्तम किस्म है।’

भारत और बांग्लादेश के बीच पुराने और गहरे संबंधों पर जोर देते हुए वैद्य ने कहा कि यह ‘टॉकन उपहार’ संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।

पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को अनानास भेजे थे, जबकि प्रधानमंत्री हसीना ने भी उन्हें आम भेजे थे।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब